आईपीएल में सभी आठ मैच हारने वाली पहली टीम बनी मुम्बई

मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सत्र पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस टीम के लिए बेहद खराब रहा है। मुम्बई की टीम सभी आठ मैच हारने के कारण प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गयी है।लगातार आठ हार के बाद अब मुंबई इंडियंस के नाम एक ऐसा रिकार्ड जुड़ गया है जो कोई भी टीम नहीं चाहेगी। मुम्बई ऐसी पहली टीम बन गयी है जिसे अपने शुरुआती सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को हुए मैच में 36 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लीग के इतिहास में यह छठी बार है जब मुंबई प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। इससे पहले वह 2008, 2009, 2016, 2018 और 2021 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी थी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम को लगातार आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित की ही तरह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लगातार आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।