रुट को गलतियों के कारण कप्तानी छोड़नी पड़ी : चैपल

लंदन । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि जो रूट को अपनी गलतियों के कारण ही कप्तानी गंवानी पड़ी है। वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस मामले में अपनी कमजोरी छिपाने के लिए नये प्रबंध निदेश के रुप में रॉबर्ट की नियुक्त किया है। चैपल के अनुसार रूट के कार्यकाल में इंग्लैंड विश्व क्रिकेट में पिछड़ने लगा था और रॉबर्ट के लिए इस प्रक्रिया को रोकना ही सबसे बड़ा काम होगा। रूट का इस्तीफ़ा और उसके बाद उनके उत्तराधिकारी पर चल रही बहस ही बताती है कि ईसीबी में फैसले की शक्ति कितनी कमज़ोर है। रूट की कप्तानी के शुरुआती दिनों में ही साफ़ था कि उनमें एक अच्छे कप्तान के गुण मौजूद नहीं हैं। वर्तमान टीम में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक प्राकृतिक कप्तान लगते हैं और यह भी ईसीबी की ग़लती है। हर प्रथम एकादश में कुछ विकल्प साफ़ नज़र आने चाहिए। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट के पदभार संभालने से पहले कई नाम लिए जा रहे थे। स्टुअर्ट ब्रॉड एक अच्छे क्रिकेटर हैं पर उन्हें कप्तानी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह एक उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं और गेंदबाज़ी और फ़ील्ड प्लेसमेंट के हिसाब से काफ़ी सुरक्षात्मक सोच के क्रिकेटर हैं। वहीं जॉस बटलर एक टेस्ट विकेटकीपर नहीं हैं और प्रथम एकादश में जगह नहीं बना पाते। टेस्ट क्रिकेट एक कठिन प्रारूप है और इसमें आप को प्लेइंग एकादश में अपनी जगह के लिए निरंतरता दिखानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि एक ही अच्छे विकल्प नज़र आते हैं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और अगर स्टोक्स इस पद में दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो इंग्लैंड के लिए यह एक मुसीबत बन जाएगी।