नकली नोट मामला नकली नोट के मामले में वांछित भी गिरफ्तार

चहनियां।चंदौली | बलुआ प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में बलुआ थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बिहार से नकली नोट लाकर खपत करने वाले गिरोह के एक सदस्य अजय नारायण को भी बलुआ पुलिस ने रामगढ़ से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार के लिया । उसके पास से 12910 रुपये भी बरामद किया । आगामी कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।बलुआ के चहनियां से सुरतापुर के बीच से 22 अप्रैल को बलुआ पुलिस ने नकली नोट करीब 12 लाख रुपये के साथ बिहार के तीन गोपाल पाण्डेय,गोकुल पाण्डेय व सोनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । उन्ही के बताये एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बाबा कीनाराम मठ से  गिरफ्तार किया । तलाशी लेने पर उसके पास से नकली भारतीय जाली मुद्रा 12910 रुपये बरामद किया । उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी । उसने पूछताछ में सब कुछ कबूल किया । बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अजय नारायण सिंह उर्फ चम्पू पुत्र प्रेम नारायण सिंह निवासी माधोपुर थाना धीना जनपद चन्दौली का रहने वाला है । ये बिहार से नकली नोट प्राप्त कर उत्तर प्रदेश व अन्य प्रांतों में इसकी सप्लाई करता था । जो इसके बदले कमीशन मिलता था । इसके ऊपर पहले भी लूट,बलात्कार,वाहन चोरी,गुंडा एक्ट,एससी एसटी एक्ट,दो बार गोली मारने की वारदात,गैंगेस्टर एक्ट आदि धाराओं में जेल जा चुका है । इसके विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला,उपनिरीक्षक अनिल यादव,का0 पवन कुमार,सतीश यादव,महिला आरक्षी सुधा यादव शामिल है ।