ग्रामीण क्षेत्र में “मन की बात” कार्यक्रम के 88वें एपिसोड के प्रसारण का आयोजन

प्रयागराज । सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आकाशवाणी पर प्रसारित कार्यक्रम “मन की बात” को ग्राम टी0टी0 पडिला, ब्लाक सोरांव, प्रयागराज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे। आजादी के 75वें साल में आजादी के अमृत महोत्सव में देश जिन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहा है उनमें जल संरक्षण भी एक है। अमृत महोत्सव के दौरान देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाये जाएंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी के इस कदम की सराहना करते हुए गिरीन्द्र मणि शुक्ल भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री ने कहा कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र के तालाबों की सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बरसात आदि के मौसम में तालाब में पानी जमा करने से जलस्तर हमेशा ठीक रहता है।डिजिटल पेमेंट तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है। अब लोग गांव में भी यूपीआई के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं। डिजिटल पेमेंट के द्वारा ग्राहकों को सुविधा देना और आसान हो गया है और खुले पैसे की दिक्कत नहीं होती। कहीं भी गये कैश ले जाने का, बैंक जाने का, एटीएम खोजने का, झंझट खत्म हो गया और अब मोबाइल से सारे पेमेंट हो जाते हैं। माननीय प्रधानमंत्री के इस सराहनीय कदम की नवल किशोर दूबे भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष द्वारा सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज के वरिष्ठ सहायक राम मूरत ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मन की बात से संबंधित टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 व नमो एप पर अपने सुझाव व संदेश भेज सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार पटेल, राजू तिवारी, भगवती प्रसाद, प्रकाश नारायण शुक्ल, पुन्नी लाल पटेल, रामबाबू मिश्रा, इन्द्रभान पाण्डेय, टीटू पटेल, रवि शंकर केसरवानी, आशीष, विजय पटेल, नीरज पटेल, संजीव शर्मा, मुन्ना पटेल, विक्रान्त मौर्या, दशरथ मौर्या, शिवकुमार पटेल, लकी शुक्ला, सत्येन्द्र मणि शुक्ल, दिनेश चन्द्र मौर्य, राकेश मौर्य, नागेन्द्र मणि शुक्ल, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, सुनील कुमार, शंकर लाल, हरी लाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को प्रचार साहित्य सहित न्यू इंडिया समाचार भी उपलब्ध कराया गया।