डीएम ने दैनिक समीक्षा कर मातहतों के कसे पेंच

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गेहूं खरीद, पीएम स्वनिधि योजना, कोविड वैक्सीनेशन, पेयजल, स्कूल चलो अभियान, फॉरेस्ट फायर की दैनिक समीक्षा जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए। 916 के सापेक्ष कुल 510 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 343 लोगों को लोन मिल चुका है। उन्होंने कहा कि इसमें कार्य करें। उन्होंने अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह को निर्देशित किया कि रिव्यू करते रहे। बैंकों से बात कर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं। स्वामित्व योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि जो बाकी हैं उसे करें। जब तक पीछे नहीं पड़ेंगे तब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकेगा। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 631 नामांकन हुए। अब तक 19711 का हो चुका है। कहा कि इस गति से कार्य करेंगे तो नहीं हो पाएगे। जहां सर्वे नहीं हुआ है वहां घर घर जाकर कराएं। वन विभाग में बताया कि आग एक भी जगह नहीं लगी। जनपद में पेयजल की समस्या से संबंधित शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज होने पर तत्काल निस्तारण करें। कोविड वैक्सीनेशन में कहा कि वैक्सीनेशन की स्थिति खराब है। उसकी फीडिंग भी करते चलें। कहा कि तेजी से प्रसार हो रहा है। यह लगभग मई तक फैल सकता है। इसको रोकने के लिए सक्रिय प्रयास करना पड़ेगा। सोमवार से टीम बनाकर स्कूलों में जाएं और वैक्सीनेशन कराएंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी को भी कहा कि कार्य करेंगे तभी लक्ष्य मिलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।