बेवजह नहीं हटाए जाएंगें संविदा कर्मी: पाल

चित्रकूट। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में मुख्यालय के रामलीला मैदान में प्रांतय महामंत्री मो. सुभान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संविदा व नियमित कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे। वेतन भुगतान आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है। अधीक्षण अभियंता ने शीघ्र समस्या निदान का आश्वासन दिया है। प्रांतीय महामंत्री रामलाल पाल ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए। किसी भी संविदा कर्मी को बेवजह हटाया नहीं जाएगा। अन्यथा की दशा में आंदोलन को बाध्य होंगें। महामंत्री आनंद कुमार पाल ने कहा कि कार्यालय सहायक, टेक्नीशियन के स्थायीकरण, समयवद्ध वेतनमान एरियर भुगतान आदि समस्याओं का निदान हो। शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अंजनी कुमार शुक्ला, दिलीप शर्मा, उमत लाल, सुशील चन्द्र जोशरी, कमल प्रजापति, लक्ष्मी नारायण, रामआसरे, शिवशंकर पाल, छक्कीलाल, राकेश त्रिपाठी, भरत, नंदकिशोर, धीरेन्द्र, रामचरण, विनोद, विजय कुमार, महेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।