लखनऊ। बजली कटौती के बाद अब लोगों को कनेक्शन कटने का झटका लगने वाला है। लेसा समेत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी जिलों में कनेक्शन काटने का अभियान शुरू हो गया है। पहले जहां 10 हजार से बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा जाता था, अब वह राशि 5000 रुपए कर दी गई है। मतलब अब किसी उपभोक्ता का 5000 रुपए का बकाया है तो उसका कनेक्शन काटा जाएगा।लेसा ट्रांस गोमती के चीफ इंजीनियर अनिल तिवारी ने बताया कि लखनऊ में इसकी पूरी सूची तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है कि ट्रांस और सिस गोमती को मिलाकर करीब दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे है, जिनका बिजली बकाया 5000 रुपए से ज्यादा है। पहले यह अभियान दस हजार रुपए से ज्यादा के बकाएदारों के खिलाफ चलता था। अब जिनका बिजली का बकाया 5000 रुपए से ज्यादा हो गया है, उनका कनेक्शन बिना नोटिस दिए ही काट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लखनऊ समेत मध्यांचल के 20 से ज्यादा जिलों में कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर डिवीजन स्तर पर एक्सईएन को निर्देश जारी कर दिया गया है।हालांकि, इसमें उन उपभोक्ताओं को शामिल नहीं किया गया, जिनका एक महीने का ही बिल 5000 हजार रुपए से ज्यादा आता है। इसमें यह देखना होगा कि कम से कम उसने दो से तीन महीने तक अपना बिजली बिल न जमा किया हो। अभी शहर में ऐसे सैकड़ों लोग शामिल हो गए है, जिनका हजारों रुपए का बकाया हो गया है। सूत्रों की मानें तो लेसा के उपभोक्ताओं पर बीस करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। छोटे बकाएदारों को अब नोटिस भी जारी नहीं होगी, क्योंकि बिल में लास्ट डेट दिया होता है। ऐसे में अगर आप संबंधित तारीख तक बिल जमा नहीं करते हैं तो कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है। ऐसे में मध्यांचल विद्युत वितरण के आदेश पर लेसा यह कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। जानकारों का कहना है कि पूरे मध्यांचल में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो सकती है।लखनऊ में एक लाख से ज्यादा के 50 हजार बकाएदार हैं। इसमें ट्रांस गोमती के डिवीजन में ही 23 हजार से ज्यादा के बकाएदार शामिल हैं। लेसा ट्रांस गोमती के चीफ इंजीनियर अनिल तिवारी ने बताया कि 5000 से ऊपर वालों के यहां अभियान चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है। बताया कि जून तक यह अभियान चलेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post