राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

बहराइच। विकास खंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवली के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आनंद कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेम शंकर शाश्वत ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चैधरी रहे। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक आनंद यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास की डोर ग्राम प्रधान के हाथों में होती है। जो सरकार द्वारा इन्हें के हाथों में जिम्मा सौंपा गया है। यह ग्राम पंचायतों को उज्जवल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना है और ग्राम पंचायतों को उज्जवल बनाना है। इस मौके पर ग्राम प्रधान निसार अहमद, ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश राम, गणेश, पवन कुमार, हसीब अहमद, राकेश वर्मा, तेज बहादुर यादव, सुधीर कुमार मौर्या, राम अवतार, पवन कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।