फौजी बनकर लगाई हजारों की चपत

प्रयागराज।अल्लापुर निवासी नितिश केसरवानी को एक साइबर ठग ने फौजी बनकर हजारों की चपत लगाई है। पीडत ने जार्जटाउन थाने में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि साइबर ठग ने प्रतापगढ़ निवासी फौजी भानू प्रताप सिंह बनकर फेसबुक पर कार बेचने का विज्ञापन दिया था। उसके दिए गए नंबर पर नितिश ने संपर्क किया। ८४ हजार रुपये में कार खरीदने का सौदा किया। इसके बाद उसने ट्रांसपोर्टर चार्ज, कंप्यूटर चार्ज और फौजी की गाड़ी खरीदने के लिए सिविलियन चार्ज के नाम पर हजारों की चपत लगा दी और गाड़ी नहीं मिली। ठगी का शिकार होने के बाद उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।