ग्लोरी आफ इंडिया 2021 – 2022 सम्मान पाकर अभिभूत हुए रेड्डी

हैदराबाद । के बी रेड्डी ने ग्लोरी ऑफ इंडिया 2021- 2022 पुरस्कार से सम्मानित होने पर इंडियन अचीवर फोरम को धन्यवाद दिया है। रेड्डी को वर्ष 2003 में फिल्म निर्माण में डिजिटल प्रौद्योगिकी की शुरुआत करने और एवीसीजीआई के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है। रेड्डी की पहल के फलस्वरुप वीएफएक्स गेमिंग और एनिमेशन के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ नई नीतियां भी लागू की हैं। वर्तमान में हैदराबाद के माधापुर में रहेजा माइंड स्पेस में रेडी लाखों वर्ग फीट के एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो डिजिटल प्लेटफार्म के रूप में अग्रणी होगा। उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा में सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।