’’चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के अन्तर्गत प्रदूषण जांच केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

प्रयागराज।प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों तथा मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हार्न के नियम विरूद्ध प्रयोग मं 40 वाहनों का किया गया चालान  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि  ’’चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के अन्तर्गत शनिवार को जनपद मं स्थित प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ प्रदूषण जांच केन्द्रों में कतिपय कमी पायी गयी जिसे दूर करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपराह्न में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों तथा मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हार्न के नियम विरूद्ध प्रयोग मं 40 वाहनों की चालान कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम में सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम, भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वितीय, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय प्रयागराज, सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, विक्रान्त सिंह, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज, तथा प्रतीक मिश्र, सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक) प्रयागराज एवं प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।