बांदा। काफी दिनों के बाद परदेश से कमाई कर अपने घर वापस लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। ट्रेन से उतरते समय नीचे गिर जाने से उसकी कटकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से मिले मोबाइल नबंर पर परिवार के लोगों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। वहां से गुजरी रही दूसरी ट्रेन के चालक ने देखा तो स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलशी के दौरान उसके पास से मिले मोबाइल नबंर पर घरवालो को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने उसकी शिनाख्त रज्जू (23)पुत्र उग्रसेन के रूप में किया। मृतक के बाबा राजकरन ने बताया कि रज्जू अपने पिता के साथ हरियाणा के दीवानी तहसील में रहता था। वह नमकीक का धंधा करता था। वह दिल्ली से ट्रेन में बैठकर गांव जा रहा था। तभी अतर्रा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से उतरते सयम नीचे आ कर कट गया। उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। मृतक के बाबा का कहना है कि रज्जू काफी दिनो बाद घर लौट रहा था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post