सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर बोरे उपलब्ध:एडीएम

देवरिया।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में जनपद में गेहूं खरीद की समीक्षा की। बैठक में अब तक की गेहूं खरीद की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और खरीद प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त 136 गेहूं क्रय केंद्रों पर जूट के बोरे उपलब्ध हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया को तेज करने के लिए किसानों को पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। गत वर्ष जिन किसानों ने सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं विक्रय किया था उनसे टेलीकॉलिंग करके संपर्क किया जाए। जिन किसानों का पंजीकरण हो चुका है उनका सत्यापन भी ससमय पूर्ण हो, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद के लिए 2015 रुपये प्रति कुंतल की दर तय की है। गेहूं क्रय केंद्रों पर अपने गेहूं विक्रय करने वाले किसानों को उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से 72 घन्टे के भीतर धन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बोरे सभी क्रय केंद्रों पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों की खरीद सुनिश्चित की जाए।छोटे किसानों को प्राथमिकता मिले। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी बीसी गौतम, एआर कॉपरेटिव अजय कुमार, मंडी सचिव तथा सभी गेहूं क्रय केंद्रों के प्रभारी उपस्थित थे।