समीक्षा: कार्यों में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

चित्रकूट। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में क्षय रोग, संचारी रोग, एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति, वीएचएसएनडी, कुपोषण सैम मैम, रूर्वन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी के कार्यो में कहा कि जो बाउंड्रीवाल के कार्य अभी अधूरे है उसको पूरा कराएं। उन्होंने इंटरनेट, पानी, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, मौसम विभाग के हेड ऑफिस आदि व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य सोच विचार कर पूरी प्लानिंग के साथ करें। ऐसा न हो कि बाद में कोई परेशानी हो। उन्होंने यह भी कहा कि इसको समय से पूरा कराएं। गेहूं खरीद के संबंध में उन्होंने कहा कि जो ऐसे सेंटर हैं जहां पर खरीद अभी नहीं प्रारंभ हुई। मीटिंग सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बुलाएं। किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को न हो। वन विभाग को कहा कि किसी को जंगल में जाने न दें। आग से बचाने के लिए जो भी सूचना आती है उसे तुरंत रिसीव करें। स्टाफ जो है उनको सेना की तरह तैयार रखें। कहा कि पेयजल की शिकायत रजिस्टर पर अंकित करें। जहां ज्यादा किल्लत हो वहां टैंकर भेजें। दस्तक अभियान की स्थिति खराब है। उन्होंने यह भी कहा जो नीचे के वर्कर है उनके द्वारा इसका प्रचार प्रसार करें। नालियों की सफाई बारिश से पूर्व जल्द से जल्द कराएं। एंटी लारवा का छिड़काव भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी एवं आशा का सामंजस्य रहे। कृषि विभाग के अंतर्गत उन्होंने कहा कि झाड़ियों से भी इंफेक्शन फैलता है। सूअर पालकों के साथ मीटिंग कराकर उनको बताएं। रिहायशी क्षेत्रों से सुअरों को दूर रखें। संचारी रोग नियंत्रण में कहा कि मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त किया। वैक्सीनेशन कम हो रहा है। जिसकी समस्या मोटिवेशन की कमी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रसार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए जल्द टीकाकरण कराएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूल चलो अभियान के लक्ष्य के सापेक्ष अभी पीछे हैं। उन्होंने बताया कि 19204 रजिस्ट्रेशन हो गया है। कहां कि घर-घर जाकर कार्य करें। वैचंडी की तैयारी हो गई कि नहीं। सभी केंद्रों पर मेडिसिन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। रूर्वन मिशन योजना की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो कार्य कार्यदाई संस्थाओं को दिया गया है अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय से पूर्ण करें। किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की मंशा अनुरूप कार्य समय से पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर सीडीओ अमिता आसेरी, एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, डीपीआरओ तुलसीराम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।