बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में शनिवार को बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा दो मई से प्रारंभ होने वाली है। आशीर्वाद समारोह में भारतीय संस्कृति और डीएवी की परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम धर्मशिक्षिका गीता चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा हवन संपन्न कराया । बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हवन में आहुतियां डालकर परमपिता परमेश्वर को याद किया। धर्मशिक्षिका गीता चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चार के द्वारा प्राचार्य राजकुमार के साथ सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा हवन के पश्चात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्यारहवीं सांइस की छात्राओं ने एक संदेशपूर्ण नाटक का मंचन किया। अख्तर रजा और रानू ने एक गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। ग्यारहवीं काॅमर्स एवं सांइस के विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से आशीर्वाद समारोह को यादगार बना दिया। ग्यारहवीं कक्षा के अभय कुमार यादव, अभिषेक कुमार यादव, उमेश कुमार, आर्यन राज, विशाल राज, अंशिका सिंह, हनी सिहं, यस अग्रवाल, यशी श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, आयुष प्रजापति, राजन मेहता, स्नेहा प्रजापति,मीनाक्षी प्रजापति आदि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक आशीर्वाद समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि ष्अनुशासन हीं मनुष्य को महान बनाता है।ष् इसलिए जीवन में अनुशासन का पालन करने का व्रत लें। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पूरे विद्यालय की ओर से आशीर्वाद प्रदान किया और मंगलमय जीवन की कामना की। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि डीएवी संस्कारयुक्त शिक्षा देने वाली संस्था है। यहां से प्राप्त संस्कार को आगे भी फैलाते हुए आगे बढ़ते रहें। बारहवीं के वर्ग शिक्षक डॉ आर के झा, विजय तिवारी, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रेमलता, भक्तरंजन, मनोज पांडे,समता सिंह,सीसीए काॅर्डिनेटर डी सी शुक्ला एवं प्रभा सिंह,के साथ साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके मंगल भविष्य की कामनाएं की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post