जी.टी. रोड चौफटका से एयरपोर्ट झलवा रोड पर ४ लेन उपरिगामी सेतु बनेगा

प्रयागराज । कुंभ मेले के दौरान सूबेदारगंज स्टेशन पर प्रस्तावित उपरिगामी सेतु निर्माण हेतु जनता के बीच में चर्चा का विषय बना था,परंतु धन स्वीकृत न होने के कारण अधर में हो गया था। कालिंदीपुरम,झलवा,पीपलगांव ट्रिपल आईटी संस्थान, एयरपोर्ट में आवागमन एवं देवघाट झलवा में विधि विश्वविद्यालय व हाईकोर्ट का न्याय टाउनशिप निर्माण प्रस्तावित को देखते हुए बहुप्रतीक्षित उपरिगामी सेतु सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने लगभग २८४ करोड़ रुपए की जी.टी. रोड से एयरपोर्ट रोड निकट सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन पर ४ लेन उपरिगामी सेतु एवं जी.टी. रोड जंक्शन पर चौफटका से कानपुर की तरफ २ लेन फ्लाई ओवर की स्वीकृति प्रदान कर दिया। स्वीकृति मिलने से कालिंदीपुरम,झलवा,पीपलगांव ट्रिपल आईटी संस्थान,एयरपोर्ट एवं देवघाट झलवा आवागमन में सुगमता हो जाएगी। शहर पश्चिमी में विकास के साथ साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा,एयरपोर्ट तक सुगमता होने पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं शहर पश्चिमी विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं मंत्री परिषद का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा शहर पश्चिमी में विकास के स्तंभ को मजबूती देने के लिए कृतसंकल्पित हूँ।