बांदा। अप्रेंटिसशिप मेला में रोजगार के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेला के दौरान आसपास क्षेत्र की कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों में अप्रेंटिस करने के लिए इंटरव्यू देने को युवा आईटीआई पहुंचे। सभी कंपनियों के अलग अलग काउंटर लगे थे। साक्षात्कार के बाद 111 डिप्लोमाधारी प्रशिक्षार्थियों का चयन हुआ।शहर सीमा पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में गुरुवार को अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित हुआ। इसमें आसपास क्षेत्र की कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेला में रोजगार के लिए 721 प्रशिक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया। मेला का उद्घाटन बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल व चित्रकूटधाम मंडल अप्रेंटिस मेला नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक एसके कमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। इस मौके पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप का महत्व बताया। कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। औद्योगिक विकास संगठन अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने स्थानीय स्तर पर आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार व अप्रेंटिस के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। नोडल प्रधानाचार्य आरके मौर्या ने बताया कि मेला में पंजीकरण कराने वाले 721 प्रशिक्षार्थियों में 111 युवाओं का चयन किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेते हुए प्रशिक्षार्थियों का चयन किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post