बिजली कटौती बंद न हुई तो करेंगें आंदोलन

चित्रकूट। जिले में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर सदर विधायक की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी करते हुए एक्सईएन व तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। मांग किया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराई जाए। शुक्रवार को सदर विधायक अनिल प्रधान की अगुवाई में सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव के साथ कार्यकर्ताओं ने बिजली की भीषण कटौती को लेकर मुख्यालय स्थित विद्युत एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने में कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई है। 10 से 15 घंटे तक कटौती हो रही है। जबकि इस समय गेंहू कतराई का कार्य चल रहा है। ऐसे में किसानों को भारी मशक्कत हो रही है। दिन रात यही क्रम चलता है। रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही। ऐसे में पेयजल भी लोगों को समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है। छोटे फाल्टो को लेकर घंटो शटडाउन लिया जाता है। अधिकारी व कर्मचारी मनमानी रवैया अपनाए हैं। ऐसी विद्युत व्यवस्था से लोगों में रोष व्याप्त है। सौपे गए ज्ञापन में माग की है कि कटौती बंद कर रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की जाए। चेताया कि जल्द सुधार न हुआ तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगें। इस मौके पर मो गुलाब खां, पप्पू जायसवाल, सजय वर्मा, तीरथ प्रसाद, अमर पटेल, राधे सिंह यादव, सुरेन्द्र खंगार, मो रेयान आदि मौजूद रहे।