बहराइच। एसटीएफ व मोतीपुर पुलिस टीम ने पचास हजार के इनामी अपराधी को साथी संग पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। अपराधी डमरु उर्फ राममूर्ति पुत्र हरिद्वारी चैहान निवासी खरवरिया थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व थाना मोतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को रायबोझा तिराहा से अपने एक अन्य साथी मुकेश चैहान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त डमरू उर्फ राममूर्ति पर थाना मोतीपुर में पंजीकृत मुअस. 280/22 धारा 395, 397, 412 भादवि में 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा इसके साथी मुकेश चैहान पुत्र हरिचन्द्र निवासी पहरियापुर रामदीनपुरवा जंगलवाली थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के कब्जे से भी एक अदद तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मोतीपुर पर मुअसं 195/2022 धारा 307 भादवि, मुअसं. 196/2022 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, मुअसं. 197/2022 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्त डमरु के ऊपर जनपद सीतापुर, लखीमपुर एवं बहराइच में दर्जनो मुकदमे पंजीकुत है। उल्लेखनीय है कि बीते 03. जुलाई .21 थाना क्षेत्र मोतीपुर अन्तर्गत जरही रोड पर डकैती की घटना अंजाम देने वाला पुरस्कार घोषित अपराधी सम्बन्धित मुअसं. 280/21 धारा 394, 397, 412 भादवि के वांछित अपराधी के गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त डमरू उर्फ राममूर्ति रायबोझा के आसपास अपने किसी साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है। इस सूचना पर एसटीएफ व थाना मोतीपुर की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन रायबोझा की तरफ से पैदल आते दो व्यक्तियो को रोका। तो पैदल आते दोनो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर पीछे मुड़कर स्टेशन रोड़ की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर आगे भाग रहे व्यक्ति ने पीछे वालो को ललकारते हुए कहा कि पुलिस वाले है गोली मारो नही तो हम पकड़े जायेगें। जिस पर भाग रहे व्यक्ति ने पीछे मुड़कर पुलिस टीम के ऊपर तमंचे से पर फायर कर दिया। जिससे पुलिस बल बाल – बाल बची। पुलिस बल द्वारा 40-50 कदम की दूरी पर जाते जाते घेर कर दोनो व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम डमरु उर्फ राममूर्ति पुत्र हरिद्वारी चैहान निवासी खरवरिया थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी, तथा दूसरे ने अपना नाम मुकेश चैहान पुत्र हरिचन्द्र निवासी पहरियापुर रामदीनपुरवा जंगलवाली थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी बताया। जामा तलाशी के दौरान डमरु उर्फ राम मूर्ति के कब्जे से एक अदद तमंचा, 01अदद जिन्दा, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, तथा मुकेश चैहान के कब्जे से एक अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 195/2022 धारा 307 भादवि, मुअसं. 196/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुअसं. 197/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। अभि0 डमरु उर्फ राम मूर्ति उपरोक्त थाना मोतीपुर पर पंजीकृत मुअस. 280/22 धारा 395, 397, 412 भादवि एवं मुअस. 75/22 धारा 3(1) उ.प्र. गैगंस्टर एक्ट का वांछित अपराधी है। जो डकैती की घटना से ही फरार चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. पवन कुमार सिंह एसटीएफ, हे.का. रमाशंकर चैधरी एसटीएफ, का. राघवेन्द्र तिवारी एसटीएफ, का. सूरज कुमार एसटीएफ, का. चालक शिववीर एसटीएफ, थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानन्द सिंह, उ.नि. विपिन सिंह, हे.का.मुलायम यादव, हे.का. रविशंकर पाण्डेय, हे.का. जान मोहम्मद थाना मोतीपुर शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post