अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के अग्रसारण एवं  डाटा शेयर करने हेतु नवीन समय सारणी जारी

देवरिया। जिलाधिकारी जेपी सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि गत वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओ से सम्बन्धित छात्रों के लम्बित आवेदन पत्रों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डाटा शेयर करने हेतु नवीन समय सारणी जारी की गयी।  कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओ हेतु (2021-22) नवीन समय सारणी के विवरण में उन्होंने बताया है कि शिक्षण संस्था स्तर पर गत वर्ष में छात्र / छात्रा के अग्रसारण हेतु लम्बित आनलाइन आवेदन को प्राप्त करने के उपरांन्त सत्यापित या निरस्त या अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल तक  निर्धारित की गई है।  जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करने, अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों संस्थाओं को ब्लॉक करने व  अवशेष छात्रों की फीस लॉक करने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित है|