20 क्षय रोगियों को इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने लिया गोद

सोनभद। शुक्रवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित जिला क्षय रोग केन्द्र, हाइडिल मैदान राबटगंज में इलाजरत 20 क्षय रोगियों को गोद लिया गया।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आर जी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में 20 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रदेश के राज्यपाल की प्रेरणा से जनपद में 24 मार्च 2022 तक इलाज रत बाल क्षय रोगी वयस्क महिला क्षय रोगी तथा वयस्क पुरुष क्षय रोगी व ड्रग रेजिसटेन्ट कोमार्विडिटी टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत टीबी मरीजों को पौष्टिक राशन उपलब्ध कराना, उनका हालचाल लेना, उनका उत्साहवर्धन करना, उनके इलाज की निगरानी करना, निश्चय पोषण योजना के तहत सरकार से मिलने वाली सहायता राशि समय से दिलाना जैसे सहयोग प्रदान करता है।इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जनपद के जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला क्षय केंद्र में इलाज रत 20 रोगियों को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गोद लिया गया तथा सभी रोगियों को पौष्टिक आहार व स्वच्छता हेतु सामग्री जिलाधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा वितरित किया गया।इस.अवसर पर सभी क्षय रोगियों को जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा क्षय रोग के बारे में लक्षण बचाव व पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ सुमन, सदस्य किशोरी सिंह, अमित सिंह चंदेल, कीर्ति आजाद बिंद, डॉक्टर संजय सिंह, अखिल मेहरोत्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।