लखनऊ । उप्र की योगी सरकार ने अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से अन्तरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन तथा लखनऊ में 297.38 करोड़ की लागत से एसटीपी बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सरकार ने विकास प्राधिकरणों को बिना शासन की अनुमति के पर्यटन विकास के कार्यों को करने की मंजूरी दे दी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में महीनों बाद सोमवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रियों को लोगों से संपर्क बनाने का टास्क भी दिया गया है। सभी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों के ब्लाकों में प्रवास करेंगे। अगले दो महीनों में यह प्रवास होगा। इस दौरान विकास कार्यों का निरीक्षण अहम होगा।बैठक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मद्देनजरयातायात की सुविधा पर सरकार ध्यान दे रही है। संस्कृति विभाग की नौ एकड़ जमीन परिवहन विभाग को दी जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन बनेगा। 400 करोड़ का प्रोजेक्ट है। पीपीपी मॉडल की भी संभावना तलाशी जा रही है। वहीं अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग जो नए एयरपोर्ट को जोड़ता है पर बहुत अधिक ट्रफिक को देखते हुए इस पर चार लेन का फ्लाईओवर बनाने का भी निर्णय हुआ है। इसके लिये 20.17 करोड़ की लागत से 1.5 किमी लम्बा फ्लाईओवर बनेगा। शिक्षा विभाग की जमीन इसके लिये दी जाएगी। इसी प्रकार प्रयागराज में जीटी रोड से एयरपोर्ट के बीच 4 लेन का रेलवे ट्रैक पर फ्लाईओवर बनेगा। 284 करोड़ लागत आएगी। टू लेन का एक और फ्लाईओवर कानपुर रोड को जोड़ेगा। 98 करोड़ रेलवे देगा। जाम की समस्या से निजात मिलेगी। बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बैठक में चर्चा हुई कि विकास प्राधिकरण रिपेयर या मेंटिनेंस के लिये अभी शासन से अनुमति लेनी पड़ती थी। इस कारण खासकर पर्यटन के विकास में बाधा आ रही थी। इसमें लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, बनारस आदि जिलों में प्राधिकरण पर्यटन का काम करा सकेंगे। बैठक में तय हुआ कि लखनऊ में हैदर केनाल पर 120 एमलडी का एसटीपी बनेगा। 297.38 करोड़ का खर्च आएगा। 88.53 करोड़ केंद्र, 125 करोड़ राज्य सरकार बाकी नगर निगम देगा। गोमती की सफाई हो सकेगी। 1090 चैराहे के समीप बन रहा है। लागत को मंजूरी दी गई है।वहीं मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों को ‘सम्पर्क और संवाद’ के ध्येय पर काम करने का मंत्र दिया। ब्लॉक स्तर पर प्रभारी मंत्री प्रवास करेंगे। बैठक में इसके लिए जिम्मेदारी तय हुई। विकास की कार्ययोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। 21 जून को योग दिवस के दिन विशेष कार्यक्रम होंगे। 23 जून से 6 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 27 जून को सभी मंत्री मन की बात सुनेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post