प्रयागराज | जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि से जानकारी ली कि जितने किसानों के क्लेम थे, उसके सापेक्ष कितने निस्तारित किये गये। उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी बैंक के प्रबन्धकगणों को निर्देशित किया कि जो भी क्लेम आये है, उसकी जांच कर दो दिनों में निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन बैंकों के द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है, उनकों स्पष्टीकरण के साथ-साथ 2 दिनों के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है तथा पीएम किसान निधि से जो भी किसान भाई लाभान्वित होते है, उनकों केसीसी का लाभ अवश्य दिया जाये। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि जिन भी बैंकों का लम्बित प्रकरण है, उसे अवश्य ठीक कराये, नही ंतो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ही अन्य लोगो के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है, के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धकगणों से स्पष्टीकरण तलब की है तथा सख्त निर्देश दिया है कि जिन भी बैंको का अभी तक लम्बित प्रकरण है, उसे प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, बैंक के एलडीएम सहित बैंको के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post