चालकों को फस्र्ट रेस्पांसडर का दिया प्रशिक्षण

चित्रकूट। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सेफ लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से सभी 75 जिलों को जोड़ते हुए बस, ट्रक, टेंपो, टैक्सी, आटो, ई रिक्शा चालकों को फस्ट रेस्पान्सडर का प्रशिक्षण दिया गया। गुड सेमेरिटन को पांच हजार रुपए से पुरस्कृत किए जाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य मार्गों पर स्कूल वाहनों को सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप चेकिंग भी की गई। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। तेज गति से वाहन न चलाएं। नशा कर ड्राइविंग न करें। इस अवसर पर पीटीओ संतोष कुमार तिवारी, वीरेंद्र नाथ राजभर मौजूद रहे।