हिण्डाल्को में तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

सोनभद्र, हिण्डाल्को कर्मचारी मनोरंजनालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना काल के दो वर्ष के पश्चात एक बार फिर क्लब हिण्डाल्को के तरणताल में तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हिण्डाल्को तैराकी संघ के उपाध्यक्ष परनीत सिंह ने विधिवत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों एवं प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। विदित हो कि कोरोना काल के पूर्व तक संस्थान द्वारा हर वर्ष गर्मी की छुट्टियों में कुशल तैराक प्रशिक्षक द्वारा संस्थान के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण दिया जाता रहा है जिससे कि उनका स्वास्थ अच्छा रहे और साथ ही उनका मानसिक विकास भी हो। इस वर्ष मिर्जापुर के कुशल तैराक प्रशिक्षक नागेन्द्र कुमार की देख-रेख में तैराकी प्रशिक्षण पूरे ग्रीष्मावकाश के दौरान दी जायेगी। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर एस.के. ब्रह्मचारी, राकेश वशिष्ठ, राजेश सिंह इन्दोलिया एवं संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।