सोनभद्र। जिले में आये दिन हो रही आगजनी की घटनाये और अग्निशमन केंद्र पर पानी की व्यवस्था एंव दमकल की गाड़ियां बढ़ाये जाने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल की अगुआई कर रहे गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि प्रकाश चैबे,प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी,भाजपा युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी एंव विश्व हिन्दू परिषद के राजू पाण्डेय ने कहा कि फायर बिग्रेड की कमी के कारण सभी जगह पहुंच पाना सम्भव नही हो पा रहा है और बहुतों की खड़ी फसल एंव गृहस्थी जलकर राख हो जा रही है उन्होंने कहा कि जनपद के पास तमाम फंड और निधि है,जिससे अगर जनपद को प्रत्येक ब्लॉक पर एक फायर बिग्रेड उपलब्ध करा दिया जाये तो काफी हद तक आगजनी की घटनाओं में त्वरित मदद सम्भव हो पाएगी।उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि अग्निशमन केंद्र पर पानी के व्यवस्था न होने के कारण फायर बिग्रेड को चुर्क पानी भरने के लिए जाना पड़ता है जिससे काफी समय का भी नुकसान होता है।इसलिए फायर स्टेशन पर पानी की तत्काल व्यवस्था की जाये।उन्होंने अवगत कराया कि अग्निशमन के लिए टोल प्लाजा के पहले पालीटेक्निक कॉलेज के पास जमीन अधिकृत होने के बावजूद अग्निशमन केंद्र के कर्मचारी कई वर्षों से जान जोखिम में डालकर जर्जर ऑफिस में गुजर कर रहे है।इसलिए अग्निशमन केंद्र की अधिकृत जमीन पर यथा शीघ्र कार्यालय का निर्माण करवाया जाए।और कहा कि आगजनी की घटनाएं जो लगातार हो रही है कहीं न कही उसमें विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हो रही है,जर्जर और ढीले लटकते तारों में स्पार्किंग के कारण शार्ट शर्किट हो रहा है जिसके कारण आगजनी की घटनाएं काफी हो रही है।विद्युत विभाग के गैरजिम्मेदाराना हरकत से आज कई लोगो की खड़ी गृहस्थी समाप्त हो गई।इसलिए हम सभी अनुरोध करते है कि ढीले तारों को टाइट कराया जाए और जर्जर तारों को बदल दिया जाए।उक्त अवसर पर धर्मेंद्र पाण्डेय,विवेक तिवारी,प्रभा शंकर चैबे आदि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post