चोरी के 34 वाहन बरामद, 11 अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की सयुक्त टीम ने 11 अंतरराज्यीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 अवैध तरीके से काटने के लिए रखे गये चार पहिया वाहन, 38 अवैध चार पहिया वाहनो के इन्जन व लगभग 150 चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे जिसकी कीमत लगभग 09 करोड रुपये है को बरामद किया है। डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया है कि प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर विजय शंकर सिंह व एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव की संयुक्त टीम के द्वारा कस्बा जलालपुर तथा कस्बा त्रिलोचन में मुखबिर की सूचना पर कबाडी का काम करने वालों के यहां दबिश देकर अवैध रूप से कटान हेतु रखी गयी 34 गाडियां तथा 38 गाडियों के इन्जन व लगभग 100 वाहनों के स्क्रैप बरामद किया गया है । जिसमें से अख्तर अली उर्फ बचई के यहां से 6 चार पहिया वाहन, 9 वाहनों के इन्जन व लगभग 20 वाहनों के स्क्रैप, राजू अग्रहरि के यहां से 7 चार पहिया वाहन, 5 वाहनों के इन्जन, व एक चेचिस तथा लगभग 20 गाडियों के स्क्रैप, बनारसी अग्रहरि के यहां से दो चार पहिया वाहन तीन इंजन, व लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, सुशील कुमार गुप्ता के यहां से एक इन्जन व एक धूरा व लगभग 25 वाहनो के स्क्रैप, दिनेश चन्द्र गुप्ता के यहां से तीन अदद मोटर साइकिल का इन्जन बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में दुर्गेश कुमार गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता उर्फ मुन्ना नि0 त्रिलोचन बाजार, थाना जलालपुर , सुशील कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता नि0 मकरा लहंगपुर थाना जलालपुर, पंकज कुमार अग्रहरि पुत्र स्व0 रामखेलावन अग्रहरि नि0 रेहटी त्रिलोचन थाना जलालपुर, जयशंकर अग्रहरि पुत्र रामलखन नि0 रेहटी त्रिलोचन थाना जलालपुर, बनारसी अग्रहरि पुत्र स्व0 छोटेलाल नि0 भवनाथपुर,त्रिलोचन बाजार थाना जलालपुर , बचई उर्फ ख्तर अली पुत्र स्व0 असरफ अली नि0 त्रिलोचन बाजार थाना जलालपुर, राकेश गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता नि0 डिगुरपुर , त्रिलोचन बाजार, थाना जलालपुर, राजू अग्रहरि पुत्र गुलाब अग्रहरि नि0 त्रिलोचन बाजार, थाना जलालपुर, दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 मनोहर लाल गुप्ता नि0 बीवनमऊ थाना जलालपुर, तेजू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 मेवालाल गुप्ता नि0 अमौत थाना फूलपुर, वाराणसी,ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 मनोहर लाल गुप्ता नि0 बीवनमऊ थाना जलालपुर है।