बालिका वर्ग में कानपुर और बालक वर्ग में शाहजहांपुर का रहा दबदबा

कौशांबी | जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में U-18 प्रदेश स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन टी.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल मे प्रदेश स्तरीय अंडर-18 प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 अप्रैल तक किया जा रहा है आज फाईनल परिणाम निम्न वत है ।बालिका वर्ग U18 में पहला स्थान कानपुर की तन्या वर्मा दूसरा स्थान झांसी की पूर्वी तीसरा स्थान प्रयागराज की संचिता यादव चौथा स्थान   कानपुर की साक्षी वर्मा पांचवां स्थान झांसी की कर्निका साहू छठे स्थान वाराणसी की संम्मभवी गुजराती सातवा स्थान प्रयागराज की आरोही यादव आठवा स्थान कानपुर की अनुष्का गुप्ता नौवा स्थान कौशांबी की रितिका तिवारी ने हासिल किया   ।बालक वर्ग में पहला स्थान शाहजहांपुर के आयुश सक्सेनादूसरा स्थान कानपुर श्रेष्ठ यादव तीसरा स्थान मेरठ उज्ज्वल चौहान चौथा स्थान मेरठ के गोपाल कृष्ण महेश्वरी, पांचवां स्थान प्रयागराज के शशांक तिवारी, छठा स्थान प्रयागराज के अनिकेत श्रीवास्तव ने हासिल किया पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा द्वारा खिलाड़ीयों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण समारोह में विचार के राहुल सिंह शतरंज संघ के सचिव राघवेन्द्र शुक्ल चीफ आर्विटर मुख्य निर्णायक झांसी के दीपक विश्वकर्मा स्वाधा द्विवेदी, सैय्यद नौशीन, इन्द्र श्याम, साहिल यादव,नीरज चोपड़ा,गगन, पुष्पराज आदि लोग मौजूद रहे।