चित्रकूट। उप्र व मप्र को जोडने वाली पवित्र मंदाकिनी नदी को विलुप्त होने से बचाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पहल की है। उन्होंने कहा कि नर्मदा व मंदाकिनी दोनों बहनें हैं। जिन्हे मिलाने के लिए एक दूसरे से जोड़ेगे। जिससे मंदाकिनी के स्वरूप को दिव्यता मिलेगी। करोंडो रुपये की लागत से मझगवां के पास बांध बनाना प्रस्तावित है। जिसका प्रस्ताव जल्द बनवा लिया जाएगा। इसी दौरान उन्होंने धर्मनगरी के मप्र क्षेत्र से लेकर पूरे परिक्रमा मार्ग तक के बीच 59 विकास कामों के लिए 111 करोड़ 65 लाख रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दी है।रविवार को जिले की सीमा से सटे चित्रकूट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने रामनवमी के दिन चित्रकूट के गौरव दिवस पर 59 विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होंने थाना चित्रकूट के एक करोड़ तीन लाख लागत से नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 61 करोड़ 96 लाख 93 हजार लागत के 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 50 करोड़ 18 लाख 56 हजार रुपए लागत के 27 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। जिसमें परिक्रमा मार्ग से लेकर बडे मंदिरों के रखरखाव की योजनाएं हैं। मप्र क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व सुंदरता बढाने के लिए काम किये जाऐगे। उन्होंने थाना परिसर में पौधरोपण किया और पुलिस बल के परेड की सलामी भी ली।हेलीकाप्टर से धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ आरोग्य धाम हेलीपैड पर उतरे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कामदनाथ प्राचीन मुखारबिंद मंदिर पहुंचे। विधिविधान से सपत्नीक पूजन व आरती की। इसके बाद मंदिर परिसर के बाहर ही गौरव दिवस का शुभारंभ 11 सौ दियों को प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में साढे पांच लाख दिए जलाकर पूरे देश में एकता व सदभाव का संदेश दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सिरसावन पहुंचे और चित्रकूट थाना नामकरण से नये थाना भवन व कामदगिरी पुलिस चैकी भवन का लोकार्पण किया। उद्यमिता विद्यापीठ में भारतरत्न नानाजी देशमुख की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। विभिन्न क्षेत्र में कोरेाना काल के दौरान बेहतर व जांबाजी का काम करने वाले 11 लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकट राव, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डा.परीक्षित राव मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post