स्कूली वाहनों में  बच्चों की सुरक्षा से न हो खिलवाड़ : प्रकाश

बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने स्कूली वाहनों में नौनिहालों की सुरक्षा और मानकों को पूरा कराए जाने के संबंध में मंडलायुक्त को 15 सूत्रीय मांग पत्र भेज कर स्कूल वाहनों मं बच्चाें की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। कहा है कि निजी स्कूलों का प्रबंधन अधिक धन कमाने के चक्कर में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आयुक्त को भेजे गए पत्र में विधायक ने कहा है कि समय रहते स्कूली वाहनों में सरकार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के अंतर्गत निर्धारित सुरक्षा मानदंडों को पूर्ण कराया जाना चाहिए। वाहनों की स्थिति व कर्मचारियों की अनदेखी से बच्चों को जान का खतरा बना रहता है और बच्चों के सुरक्षित घर पहुंचने तक अभिभावकों की धड़कनें बढ़ी रहती हैं। विधायक ने कहा है कि स्कूल वाहनों में स्पीड गर्वनर, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस के साथ ही बच्चों को आने जाने के लिए सीट नंबर का आवंटन होना चाहिए। कहा है कि बसों में बच्चों को लाने ले जाने के दौरान छात्राओं के लिए महिला कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि बेटियां में सुरक्षा का भाव जागृत हो सके। विधायक द्विवेदी ने आयुक्त के साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री को भी इस संबंध में पत्राचार किया है। विधायक ने कहा है कि नजी स्कूलों की मनमानी कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।