सोनभद्र। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं हिण्डाल्को के संस्थापक घनश्यामदासजी बिड़ला का जन्म दिवस विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी रविवार को हिण्डाल्को, रेणुकूट में संस्थापक दिवस के रूप में पूरे श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया। संस्थान के मनोरंजनालय हाल में आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, हिण्डाल्को क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एन. नागेश ने भगवान राम एवं स्वतन्त्र भारत के महान उद्योगपति व हिण्डाल्को के संस्थापक घनश्यामदासजी बिड़ला के चित्रों पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नागेश ने अल्युमिना प्लांट हेड एन.एन. राय, रिडक्शन प्लांट हेड जगन्नाथ नायक, लेखा विभाग के प्रमुख उज्जवल केश, सुरक्षा प्रमुख कर्नल (से0नि0) संदीप खन्ना, ई.आर. हेड परनीत सिंह, रतन सोमानी, राजीव झुनझुनवाला एवं अन्य उच्चाधिकारियों तथा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वल्लित कर इन महापुरुषों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। नागेश ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों, सहकर्मियों एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा रेणुकूटवासियों को रामनवमी की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मौसमी चक्रवर्ती ने मधुर रामधुनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं रेणुकूटवासियों ने राम एवं घनश्यामदासजी बिड़ला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोरंजनालय के संजय सिंह ने किया। इसके उपरांत नागेश ने अन्य उच्चाधिकारियों संग प्लांट परिसर में स्थापित हिण्डाल्को के संस्थापक घनश्यामदासजी बिड़ला की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post