स्थगनादेश के बावजूद दबंग ने गरीब की जमीन पर किया कब्जा

बहराइच। नायब तहसीलदार द्वारा स्थगनादेश दिए जाने के बावजूद भी पुलिस की ढिलाई के चलते दबंगों ने गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। मामला तहसील नानपारा अंतर्गत थाना नवाबगंज के ग्राम गुलरिहा का है। जहां जोगीराम पुत्र भगौती की दो विस्वा जमीन है। जिस पर पड़ोस के ही दबंग व उसका पुत्र कब्जा करना चाह रहा था। आशंका भापकर पीड़ित ने 18 फरवरी को तहसील नानपारा में तहसीलदार को शिकायत पत्र दिया था। इस पर नायब तहसीलदार द्वारा जमीन पर स्थगन आदेश पारित कर दिया गया था। कुछ दिनों बाद विपक्षियों ने पुनः साजिश कर बीते 5 अप्रैल को फिर जमीन पर कब्जा शुरू किया। जिस पर पीड़ित ने पुनः तहसीलदार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मामले में तहसीलदार द्वारा थाना प्रभारी नवाबगंज को जमीन पर अवैध कब्जा रुकवाने को निर्देशित किया। थाना प्रभारी ने चैकी प्रभारी संतलिया को निर्देश दिया कि जमीन पर अवैध कब्जा रोका जाए। बावजूद इसके चैकी प्रभारी संतलिया के कानों में जूं नहीं रेंगी और अवैध कब्जा कराने में बराबर भागीदार बने रहे। जिसके चलते दबंगों ने गरीब की दो विस्वा जमीन पर कब्जा जमा लिया। पीड़ित ने गृह विभाग को शिकायत कर मामले में कार्यवाही की मांग की है।