नई दिल्ली। चार बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 अब तक अच्छा नहीं बीता और न ही उनके नए कप्तान का । अब तक रविन्द्र जडेजा बतौर कप्तान अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। हरभजन सिंह के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी जडेजा के लिए कहा है कि वहां कप्तानी करने से हिचकिचा रहे हैं या पीछे हट रहे हैं। उन्हें आगे आकर टीम की कमान संभालनी होगी। शास्त्री ने कहा कि जडेजा को बतौर कप्तान खुद को साबित करना और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों पर सकारात्मक असर डालना होगा। उन्होंने कहा, इससे बहुत फर्क पड़ता है, आप आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान की जगह ले रहे हैं, आपसे धोनी जैसी कप्तानी की उम्मीद जायज भी है। लेकिन, धोनी की जगह लेना आसान नहीं है। मैं चाहता हूं कि जडेजा बतौर कप्तान खुद को साबित करें। मुझे लगता है कि वहां इससे थोड़ा पीछे हट रहे हैं। मैं चाहता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने खिलाड़ियों से बात करें और मैदान पर जो चल रहा है, उससे पूरी तरह जुड़े रहें। नए कप्तान को इस तरह की चीजें अपने करियर की शुरुआत में करनी चाहिए। क्योंकि एक बार जब कप्तान के तौर पर बॉडी लैंग्वेज दिखने लगता है, तब फिर टीम के बाकी खिलाड़ियों का इस पर प्रभाव पड़ता है। डिफेंडिंग चैम्पियन सीएसके ने आईपीएल 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं की है। कप्तान बदलने के बाद टीम अपने तीनों शुरुआती मुकाबले हारी है। टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है। इस सीजन में टीम को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी काफी खल रही है। क्योंकि चाहर नई गेंद से टीम के लिए विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं। पिछले सीजन में चाहर ने 15 मैच में 14 विकेट लिए थे।लेकिन इस सीजन में चाहर चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। उनकी मैदान पर वापसी कब होगी, यह अब तक साफ नहीं हुआ है। उनकी जगह टीम में आए खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। कप्तान जडेजा बतौर बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे हैं। वहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। जबकि बाकी दो मैच में उन्होंने 17 और नाबाद 26 रन बनाए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post