धानापुर । माध्यमिक शिक्षा परिषद के विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने इंटर मीडिएट कालेज धरावं जनपद चंदौली सहित कई परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहां पर मौजूद समस्याओं और कमियों पर जमकर अधिकारियों को फटकार भी लगायी। साथ ही साथ कई जगह पर खामियों को इंगित करते हुए तत्काल सुधार करने का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया।डीआईओएस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सबेरे की परीक्षा के दौरान विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने धरांव इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां पर छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए बनाए गए अलग-अलग गेटों पर आपत्ति जताई तथा उन्होंने तत्काल एक गेट को सील कर सभी को मुख्य द्वार से प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही साथ उत्तर पुस्तिकाओं के संतोषजनक रखरखाव नहीं होने से केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्यवाही करने का जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश भी दिया। इसके बाद विशेष सचिव के द्वारा अमरबीर इंटर कॉलेज धानापुर का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर शांतिपूर्ण तरीके से संपादित हो रही थी। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के संदर्भ में मजिस्ट्रेट द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए जाने और रात में 10 बजे के बाद पुलिस उपलब्ध ना होने के कारण वहां पर पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार इसके बाद विशेष सचिव के द्वारा मां मीनाक्षी इंटर कॉलेज बीरासराय का भी औचक निरीक्षण करके केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा के संदर्भ में जानकारी ली गई। मौके पर 15 कक्षों में परीक्षाएं संचालित हो रही थी, जिनमें से 4 कक्षाओं में 1-1 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करते हुए पाए गए। ऐसी अव्यवस्था पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए कहा कि शासनादेश का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। इस मौके पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने तत्काल निर्देश जारी करते हुए कहा कि ऐसे सभी विद्यालयों को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए, जो शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं। ताकि परीक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न दिखे। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि इन विद्यालयों के निरीक्षण के बाद विशेष सचिव और संयुक्त शिक्षा निदेशक गाजीपुर जनपद के लिए रवाना हो गए। उनके निर्देश का पालन करने की कार्यवाही की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post