मिशन शक्ति के तहत किया जागरुक

चित्रकूट। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में एंटी रोमियो टीम थाना भरतकूप ने ग्राम भारतपुर, भरतकूप मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, एंटी रोमियो टीम थाना रैपुरा ने नवरात्रि के अवसर पर असावर माता मंदिर लालापुर व कस्बा, एंटी रोमियो टीम थाना मऊ ने आनंदी माता मंदिर, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, महामति प्राणनाथ महाविद्यालय, एण्टी रोमियो टीम थाना बहिलपुरवा ने ग्राम बहिलपुरवा क्षेत्र, सेमारिया चरणदासी, ऐचवारा, एंटी रोमियो टीम थाना मारकुंडी ने कस्बा, रेलवे स्टेशन, देवीदायी मंदिर, एंटी रोमियो टीम महिला थाना ने क्षेत्र के दुर्गा जी मन्दिर, जगदीशगंज, पुरानी बाजार ,स्टेशन रोड, एंटीरोमियो टीम थाना राजापुर ने कस्बा के भीड़ वाले स्थान, चैराहों, परीक्षा केंद्रों, प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ ने रेलवे स्टेशन, कोलमजरा, कोठी, आशोक चैराहा, सोसायटी चैराहा, किला चैराहा, हनुमान मंदिर कस्बां, एंटी रोमियो टीम थाना मानिकपुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय, एंटी रोमियो टीम थाना कोतवाली कर्वी ने ट्रैफिक चैराहा, रेलवे स्टेशन रोड, धतुरहा चैराहा ,कोठी तालाब, एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी ने कस्बा के मंदिर, स्व रघुवीर प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज में भ्रमण कर महिलाओं व बेटियो को जागरुक किया है।