लक्ष्य पाने को सेना की तरह तैयार रखे स्टाफ: डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में क्षय रोग, संचारी रोग, एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति, वीएचएसएनडी, कुपोषण सैम मैम रूर्वन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा जो बाउंड्री वाल के कार्य अभी अधूरा है उसको पूरा कराएं। एप्लीकेशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि इस का टारगेट 916 है। अभी 225 हुआ है। इसमें भी कार्य करें। गेहूं खरीद के संबंध में उन्होंने बताया कि आज 241.50 कुंतल तीन किसानों से खरीदा गया है। फॉरेस्ट विभाग से कहा कि नीचे के स्टाफ जो है उनको सेना की तरह तैयार रखें। जिससे आग न लगने पाए। पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शिकायत आती है उसको नोट करें। जहां पानी का किल्लत ज्यादा है वहां टैंकर भेजें। पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अमिता आसेरी ने कहा कि कंट्रोल रूम बनाकर जहां पानी की समस्या ज्यादा है उस गांव के दीवारों पर भी नंबर लिखा जाए। संचारी रोग नियंत्रण पर उन्होंने कहा कि जुटकर लक्ष्य को प्राप्त करें। लगभग चार हजार लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि समय पर लक्ष्य पूरा कराएं। 19 पैरामीटर पर ग्राम पंचायतवार मीटिंग करें। ताकि दो-तीन महीने में पूर्ण हो जाए। वीएचएसएनडी में उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी हो गई कि नहीं। सभी केंद्रों पर मेडिसिन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रूर्वन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा कीी। उन्होंने कहा कि जो कार्य जिसको दिया गया है अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समय से पूर्ण करें। किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की मंशा अनुरूप कार्य समय से किए जाए। इस अवसर पर एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, सीएमओ भूपेश द्विवेदी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।