दुद्धी (सोनभद्र )। दुद्धी क्षेत्र में बढ़ रही जालसाजों की सक्रियता का शिकार क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी होकर अपनी गाढ़ी कमाई गवाते जा रहे हैं। अभी चार दिन पहले लेबर सप्लाई के नाम पर हजारों रुपये लेकर फरार होने का मामला ठंडा भी नही पड़ा कि शनिवार को एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आ गया।फाइनेंस कंपनी का लोन देने के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है। गाँव की महिलाओं ने समूह बनाकर हजारों रुपये जमा करने के बाद फाइनेन्स कंपनी फरार हो गया है। मामला तब पता चला जब खाते में रुपये नही आये और गांव की महिलाओं ने इसकी पड़ताल दुद्धी रेलवे गेट के समीप खोले गए शाखा पर पहुँचा तो देखा कार्यालय कहीं है ही नही, आक्रोशित महिलाओं ने इस मामले को लेकर कोतवाली दुद्धी में पहुँची। महिलाओं ने बताया कि एसएमवीडीके निधि लिमिटेड शाखा दुद्धी के नाम पर आशीष रॉय, शुभम श्रीवास्तव ने दुद्धी ब्लॉक के जोरुखाड़, घीवहीँ, केवाल, फुलवार, अमवार, बघाडू, हरपुरा, गोइठा, बरखोहरा, छतरपुर, धोरपा, बैरखड़, कुदरी सहित अन्य गांव में महिलाओं को एक साथ बैठकर लोन देने की बात बताकर 23 सौ से 46 सौ रुपये तक हर महिलाओं से लेकर फरार हो गया। ऐसे में हजारों महिलाओं से लाखों रुपये लिए गए हैं।फुलवार गांव समूह की महिला मंजू देवी, अमवार की रत्ना देवी, रब्या खातून, राजकुमारी ने बताई कि गांव में लगातार दो दिनों से घूम घूम कर महिलाओं को एक साथ समूह की अलग अलग शाखा बनाकर 23 सौ से 46 सौ रुपये 30 हजार से एक लाख तक का लोन देने के नाम पर रुपये लेकर दुद्धी अपने शाखा पर पहुँचने के बाद 8 अप्रैल शाम 5 बजे तक खाते में रुपये ट्रांसफर करने का आश्वासन देकर गायब हो गया। जबतक गांव के ग्रामीण महिलाएं कुछ समझ पाती तब तक रुपये लेकर फाइनेंस कंपनी गायब हो गए। रामनगर रेलवे गेट के समीप सैकड़ों की संख्या में पंहुचे महिलाओं ने घण्टो बवाल काटा पर इसका कोई विकल्प नही निकल पाया। महिलाओं ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। रामनगर स्थित कम्पनी कार्यालय पहुँच एसआई विमलेश सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post