मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेने के लिए भ्रमणशील रहे डीएम व एसएसपी

बहराइच। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के द्विवार्षिक निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी पूर्वान्ह से भ्रमणशील रहकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से मतदान की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। डीएम व एसएसपी ने तहसील कार्यालय भवन बहराइच, क्षेत्र पंचायत भवन रिसिया, बलहा, नवाबगंज, शिवपुर, महसी, मिहींपुरवा सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लिया। उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच में क्षेत्र पंचायत भवन मिहींपुरवा, नवाबगंज, रिसिया, शिवपुर, बलहा, महसी, तेजवापुर, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल, हुजूरपुर, चित्तौरा, तहसील कार्यालय भवन बहराइच, पयागपुर तथा क्षेत्र पंचायत भवन विशेश्वरगंज तथा जनपद श्रावस्ती में क्षेत्र पंचायत भवन जमुनहा, सिरसिया, गिलौला एवं इकौना तथा तहसील भवन भिनगा में स्थापित मतदेय स्थलों पर मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।