वोट डालने के बाद अखिलेश पर बरसीं केंद्रीय राज्यमंत्री

फतेहपुर। कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के हुए मतदान में शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने माताधिकार का प्रयोग करते हुए बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया। वोट डालकर बाहर आईं केंद्रीय राज्यमंत्री ने सपा सुप्रीमो पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होने कहा कि सपा की सरकार बनने को लेकर जो सड़क पर निकल रहे थे अब हाथों में दफ्तियां लेकर थाने में खड़े है, ये योगी जी का खौफ है। राजस्थान की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर यही घटना बीजेपी शासित राज्य में होती तो मानवाधिकारों का हनन हो जाता और पूरा विपक्ष सड़क पर उतर जाता। जिस तरह से हिंदुओं को निशाना बनाया गया है इस पर अब कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि गोरक्षा धाम में आंतकियों की घटना पर सपा हमदर्दी दिखाती है जबकि आतंकी के खिलाफ पूरे सबूत मिल रहे हैं। इनको जनता 2024 में फिर से सबक सिखाएगी।