भाजपा में ही है महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों की जगह, सिसौदिया ने बताई केसरी को पार्टी से निकालने की वजह

शिमला । हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। वह जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। अनूप के पार्टी को छोड़ने पर अब कई सवाल उठे हैं। सवाल किया जा रहा है कि एकाएक ऐसा क्या हुआ कि अनूप ने पार्टी छोड़ दी। अब पूरे मामले में से परतें उठने लगी है। दरअसल, अनूप केसरी पर अपनी ही पार्टी की महिला विंग की नेता ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन पर महिला नेता के खिलाफ बदजुबानी और गंदी बात कहने के आरोप लगे थे। इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। महिला विंग की नेता ने पार्टी हाईकमान से उनकी शिकायत की थी। पार्टी ने अनूप केसरी को निकालने की तैयारी कर ली थी। अनूप केसरी को मंडी के रोड शो में भी पार्टी की ओर से नहीं बुलाया गया था।दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया-भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सीएम केजरीवाल का ज़बर्दस्त ख़ौफ़ है। भाजपा के अध्यक्ष नड्डा और होने वाले नए सीएम चेहरा अनुराग ठाकुर दौड़ कर हिमाचल पहुंचे और रात 12 बजे आप के एक पदाधिकारी को पार्टी में शामिल करवाया। सिसोदिया ने कहा कि महिलाओ के ख़िलाफ़ गंदी हरकत के आरोप में पार्टी इसे (अनूप केसरी) को आज निकालने वाली थी। ऐसे लोगों की जगह भाजपा में ही है। भाजपा का दामन थामने पर अनूप केसरी ने कहा हिमाचलियों और आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण उन्होंने आप को अलविदा कहा। उन्होंने कहा मंडी में अरविंद के रोड शो में भी किसी हिमाचली को जगह नहीं दी गई। रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ केवल दिल्ली से आए लोग बैठे थे और हिमाचलियों को तव्ज्जो नहीं दी गई। हमने 7-8 साल से मेहनत से पार्टी को खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वह , राजनीति करने नहीं आए हैं।