आप पार्टी ने यूपी की सभी इकाई की भंग

लखनऊ।विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी इकाइयां भंग कर दी है यूपी के प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। और जो भी सदस्यता अभियान में सक्रियता और भूमिका निभाएगा, उसे प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण में जगा दी जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सभी इकाइयों को बंद कर दिया गया है।
आम आदमी पार्टी ने बीते 2 बार के जो चुनाव हुए हैं उससे अभी तक के परिणाम को आते हुए मजबूत संगठन तैयार करने पर फोकस शुरू कर दिया है। संजय सिंह के अनुसार आने वाले 1 से 2 सालों में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अन्य सभी विपक्षी दलों से मजबूत संगठन तैयार करेंगे इसको लेकर वह अभी से रूपरेखा बनाना शुरू कर दी है।उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को महज 0.38ः वोट मिले थे। जबकि, नोटा (नन ऑफ द अबव) के खाते में 0.69ः वोट जा चुके थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी ही नहीं, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को भी इस समय तक यूपी में सिर्फ 0.48ः वोट मिल पाए थे। इन दलों से आगे कांग्रेस (2.34ः) और आरएलडी (2.88ः) जैसी पार्टियां थीं।