जनपद लखनऊ से 10 पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना- जिला निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के द्वारा कार्यालय जिला पंचायत पहुँच कर विधानपरिषद द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि कल होने वाले मतदान के लिए लखनऊ जनपद में कुल बूथ बनाए गए है। जिसके लिए आज यहां से 10 पोलिंग पार्टियों पुलिस स्कोर्ट के साथ रवाना किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल दिनाक 9 अप्रैल 2022 को प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक मतदान का समय है। सभी पोलिंग पार्टियां आज ही अपने अपने बूथों पर पहुँच जाएगी और कल शाम 4 बजे मतदान कराकर पुलिस स्कोर्ट के साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 3 में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को जमा करना सुनिश्चित करेगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सी0पी0एम0एफ0 के जिम्मे होगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त उपाय किये गए है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों पर मानक के अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। साथ ही साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये लखनऊ जनपद में 5 जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उन्नाव जनपद में 6 जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेकी तैनाती की गई है। साथ ही जनपद उन्नाव में 17और जनपद लखनऊ में 10 कुल 27 माइक्रो प्रेक्षको की तैनाती भी की गई है। साथ ही सभी बूथों पर निरंतर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना दिनांक 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए 7 टेबलों की व्यवस्था की गई है। जिस पर मतगणना की जाएगी।निरीक्षण में अपरजिलाधिकारी नगर (पूर्व) के0पी0 सिंह, अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर उपस्थित रहे।