भारतीय उद्ययोग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज।आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी के मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष हिमांशु खरबंदा एवं महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल जीने प्रयागराज में गृह कर में  ओ टी एस के तहत छूट को तीन माह के लिए और समय सीमा की मांग की और कहां बहुत से व्यापारी तथा नागरिक लोग गृह कर जमा करने से वंचित रह गए हैं उन्हें एक मौका और दिया जाना चाहिए तथा वह उसे घर के नीचे बने प्रतिष्ठान  को भी ओ टी एस के तहत छूट देने की मांग जिससे विभाग की भी इनकम होगी और छोटे व्यापारियों को भी सुविधा होगी जिस पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कहा कि यहां फासला कैबिनेट से शुरू हुआ था परंतु आप लोगों की मांग हम महापौर के माध्यम से शासन को आगे भेज रहे परंतु इस पर फैसला शासन को लेना है।प्रतिनिधिमंडल में मुख रूप से  महामंत्री नवीन अग्रवाल टीटू गुप्ता उपाध्यक्ष संकेत अग्रवाल पीयूष पांडे आयुष गुप्ता अभिषेक सुल्तानिया  रमन जय हिंद राजीव अग्रवाल हिमांशू केसरवानी जितेंद्र गुप्ता  आलोक राय आदि उपस्थित रहे।