खुलासा: अवैध सबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या

बांदा। भदेहदू नहर पटरी के पास मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। दरअसल अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या करने के बाद शव को नहर पटरी पर फेंक दिया गया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया और सख्ती के साथ पूछतांछ की तो पूरा राज ख्ुालकर सामने आ गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया से रूबरू होते हुए हत्याकांड का खुलासा किया।गौरतलब हो कि बीती 26 मार्च को आशीष कुमार राजपूत (19) का शव भदेहदू नहर पटरी पर बरामद हुआ था। इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। एसपी के निर्देश पर एसओजी और बबेरू कोतवाली पुलिस ने मामले की तहकीकात की। सर्विलांस सेल की मदद से शक के आधार पर अभियुक्त राहुल राजपूत पुत्र चुनबाद राजतू और लेखपाल राजपूत पुत्र मोहन राजपूत निवासीगण किलेदार का पुरवा पल्हरी मार्ग नगर कोतवाली को एसओजी और पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया। सख्तील से पूछतांछ की गई तो अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकार किया। बताया कि मृतक आशीष ने अपने मामा की लड़की को बहला-फुसलाकर उससे नाजायज संबंध कायम कर लिया और वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार विवाहित ममेरी बहन से अवैध संबंध बनाता रहा। आशीष को जब मना किया गया तो उसने मामला सुलटाने के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की। पकड़े गए दोनो हत्यारोपियों ने बताया कि आशीष को रास्ते से हटाने के लिए उसे गांव के बाहर बुलाया गया और अतर्रा ले जाकर शराब पिलाई गई। इसके बाद ग्राम भदेहदू नहर की पटरी पर ले जाकर रस्सी से आशीष की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों को पकड़ने और हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल, प्रभारी निरीक्षक बबेरू अरुण कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल महेश कुमार सिंह, कांस्टेबल विवेकानंद सिंह, सत्यम गुर्जर, अश्विनी प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, भानु प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा शामिल रहे।