एमएलसी चुनाव के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियॉ रवाना

बहराइच। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के द्विवार्षिक चुनाव की मतदान प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद बहराइच के 15 तथा श्रावस्ती में 05 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियॉं अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के सामान्य चुनाव के लिए 20 मतदेय स्थलों पर कुल 3759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डॉ. चन्द्र ने बताया कि जनपद बहराइच के 15 मतदेय स्थलों पर 2776 जबकि श्रावस्ती के 05 मतदेय स्थलों पर 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों जनपदों में स्त्री एवं पुरूष मतदाताओं की बात की जाय तो बहराइच में 1434 पुरूष व 1342 महिला तथा श्रावस्ती में 512 पुरूष तथा 471 महिला मतदाता हैं। डॉ. चन्द्र ने बताया कि 09 अप्रैल को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि जनपद बहराइच में अवस्थित मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत भवन मिहींपुरवा में 149 पुरूष व 122 महिला कुल 271, नवाबगंज में 89 पुरूष व 79 महिला कुल 168, रिसिया में 108 पुरूष व 87 महिला कुल 195, शिवपुर में 88 पुरूष व 103 महिला कुल 191, बलहा में 94 पुरूष व 110 महिला कुल 204, महसी में 77 पुरूष व 109 महिला कुल 186, तेजवापुर में 85 पुरूष व 91 महिला कुल 176, फखरपुर में 112 पुरूष व 99 महिला कुल 211, कैसरगंज में 82 पुरूष व 66 महिला कुल 148, जरवल में 104 पुरूष व 97 महिला कुल 201, हुजूरपुर में 91 पुरूष व 83 महिला कुल 174, चित्तौरा में 117 पुरूष व 95 महिला कुल 212, तहसील कार्यालय भवन बहराइच में 54 पुरूष व 48 महिला कुल 102, पयागपुर में 90 पुरूष व 68 महिला कुल 158 तथा क्षेत्र पंचायत भवन विशेश्वरगंज में 94 पुरूष व 85 महिला कुल 179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र पंचायत भवन रिसिया में स्थापित मतदान केन्द्र पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान, बीडीसी व नगर पंचायत रिसिया के सभासदगण, क्षेत्र पंचायत भवन बलहा पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान, बीडीसी व नगर पालिका नानपारा के सभासदगण, क्षेत्र पंचायत भवन जरवल पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान, बीडीसी व नगर पंचायत जरवल के सभासदगण जबकि तहसील कार्यालय भवन बहराइच पर जिला पंचायत एवं नगर पालिका परिषद बहराइच तथा सांसद एवं विधायकगण मतदान करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र पंचायत भवन पर स्थापित मतदेय स्थलों पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान व बीडीसीगण मतदान करेंगे। इसी प्रकार जनपद श्रावस्ती में क्षेत्र पंचायत भवन जमुनहा, सिरसिया, गिलौला एवं इकौना तथा तहसील भवन भिनगा मतदेय स्थल होंगे। मतदेय स्थल जमुनहा में 106 पुरूष व 97 महिला कुल 203, सिरसिया में 94 पुरूष व 99 महिला कुल 193, गिलौला में 91 पुरूष व 98 महिला कुल 189, इकौना में 116 पुरूष व 85 महिला कुल 20ं1 तथा तहसील भवन भिनगा में 105 पुरूष व 92 महिला कुल 197 मतदाता अपने वोट डालेंगे। तहसील भवन भिनगा में जिला पंचायत श्रावस्ती एवं नगर पंचायत भिनगा के सभासद, क्षेत्र पंचायत हरिहरपुररानी के प्रधान एवं बीडीसी तथा विधायकगण, क्षेत्र पंचायत इकौना पर क्षेत्र पंचायत इकौना के प्रधान एवं बीडीसी तथा नगर पंचायत इकौना के सभासदगण मतदान करेंगे। जबकि मतदेय स्थल जमुनहा, सिरसिया एवं गिलौला पर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के प्रधान व बीडीसी सदस्यगण मतदान करेंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आयोग के मानक के अनुसार पोलिंग पार्टियों के गठन के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। मतदान केन्द्रों की आन्तरिक सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल तथा वाह्य सुरक्षा के लिए मानक के अनुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है। डॉ. चन्द्र ने बताया कि मतदान के पश्चात के.डी.सी. में स्थापित स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाओं को रखा जायेगा तथा मतगणना का कार्य यही पर 12 अपै्रल को सम्पन्न कराया जायेगा।