स्कूली वैन पलटी, 6 बच्चे घायल

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही तेज रफ्तार वैन बेकाबू होकर पलट गई। इसमें छह बच्चे व अध्यापिका घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घायल बच्चों का उपचार सीएचसी चोरसंड में हुआ। सभी की हालत खतरे से बाहर है। वाहन चलाते समय चालक का मोबाइल फोन पर बात करना हादसे का कारण बना। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर स्थित टीडीएमसी स्कूल की वैन मुफ्तीगंज से बच्चों को लेकर आ रही थी। जौनपुर-केराकत मार्ग पर किर्तापुर गांव के पास सुबह करीब सात बजे तेज रफ्तार वैन चालक के मोबाइल फोन पर बात करने के कारण नियंत्रण खो देने से वैन सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार बच्चों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। वैन में सवार 14 बच्चों व एक अध्यापिका को बाहर निकाला। जिसमें घायल छह बच्चों व अध्यापिका को 108 एंबुलेंस से सीएचसी चोरसंड भेजा। अन्य बच्चों को खबर पाकर आए उनके अभिभावक लेकर चले गए। हादसे से बुरी तरह सहम गए बच्चे चीख और रो रहे थे। संयोग ही था कि घायल बच्चों अभिनव यादव, रियल, अयांश, शिवांगी, अंश व प्रांजल और आगे बैठी अध्यापिका को हल्की चोट आई। जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक तेजगति से वाहन चलाने के साथ ही मोबाइल फोन से बात कर रहा था। स्कूल के जिम्मेदार लोग हादसे के आधे घंटे बाद मौके पर आए। सीएचसी चोरसंड प्रभारी डा. मनोज ने कहा कि सिर्फ एक बच्चे व अध्यापिका को कुछ चोट आई थी। बाकी बच्चों को मामूली खरोंच थी। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।