अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने जीते पांच मेडल

प्रयागराज | महाप्रबंधक  उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार ने मिल कर किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन  1-रजत, 4 कांस्य पदक जीते   कलकता में आयोजित 86वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे  ने पांच  पदक जीते। उत्तर मध्य रेलवे  की टीम में 18 खिलाड़ी शामिल थे और इनमें से 5 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये। उत्तर मध्य रेलवे  की कुल पदक तालिका 1 रजत और 4 कांस्य रही।हैमर थ्रो मे गुरजिंदर ने  रजत और एजाज़ एहमद ने कांस्य पदक जीता। जैवेलिन थ्रो में मनोज यादव ने कांस्य, नंदिनी गुप्ता ने 3000 मीटर स्टीपल चेज़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य और रिशु सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त कृष्णानंद त्रिपाठी- जैवलिन थ्रो, सतेंद्र- शॉट पुट , राजकुमार सिंह-10000 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया। उत्तर मध्य रेलवे की टीम नें महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  श्री प्रमोद कुमार से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने एथलेटिक टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकरी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर  प्रदर्शन के लिए सराहना की। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने टीम की कोच रागिनी सिंह एवं टीम मैनेजर दिवाकर शुक्ला की भी सराहना की और उन्हे बेहतर टीम प्रबंधन तथा कोचिंग के लिए प्रेरित किया। महाप्रबंधक ने वीरेंद्र पाल की भी प्रशंसा की, जिन्होंने कोहिमा में आयोजित 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री टीम के  के रूप में रजत पदक जीता।हाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे। इस अवसर पर  उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष श्री शरद मेहता, महासचिव नितिन गर्ग, सचिव/महाप्रबंधक अजय सिंह, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अन्य पदाधिकारी तथा उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स सेल के सदस्य श्री दिनेश यादव एवं मकबूल अहमद उपस्थित रहे ।