गैस सिलेंडर में रिसाव से घर  लगी आग, गृहस्थी के सामान जलकर राख

 धानापुर । थाना क्षेत्र के लोकुआं दलित बस्ती में  सिलिंडर से गैस का रिसाव से आग लग गई। आग ने सुग्रीव राम के घर में रखी गृहस्थी के सामान को जलाकर राख कर दिया। साथ ही घर में रखा मनरेगा से मिले 16 हजार रुपये भी जलकर राख हो गये। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घंटो मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार  उज्ज्वला योजना के तहत लोकुआं दलित बस्ती निवासी सुग्रीव राम की पत्नी सुखिया देवी ने दो दिन पहले धानापुर मे स्थित इंडेन गैस एजेंसी से नि:शुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा बड़ी खुशी से घर मे लाई थी ताकि लकड़ी व उपला के बीच धुएं से छुटकारा मिल जाए। लेकिन मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब भोजन बनाते समय गैस रिसाव के कारण घर में आग लग गई। शोर सुनकर भीड़ ने जुट गई । ग्रामीणों ने पड़ोसियों के सबमर्सिबल व पास के हैंडपंप से पानी डालकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे बढ़ती गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दोपहर में बारह बजे के करीब आग पर काबू पाया।