कचरा लेने डोर टू डोर पहुंचेंगे वाहन

चित्रकूट। संचारी रोग अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे सफाई अभियान के क्रम में गुरुवार को नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर गाड़ियों का शुभारंभ अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, सदर एसडीएम पूजा यादव, ईओ राम अचल कुरील ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस दौरान एसएफआई कमलाकांत शुक्ला व जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि डोर टू डोर गाड़ियों का संचालन प्रतिदिन सवेरे छह से दस बजे के बीच रहेगा। दुकान, प्रतिष्ठान का कचरा गाड़ी में उठाया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि सड़क व गली में कूड़ा न फेंके। दस बजे के पश्चात जिस दुकान, प्रतिष्ठान, मकान के सामने कूड़ा पाया जाएगा तो नियम अनुसार जुर्माना चालान की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कूड़ा गाड़ी के न पहुंचने पर कंट्रोल नंबर 6386662192 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सभी का सहयोग नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने व स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अपेक्षित है। इसके साथ ही पहली रोटी गाय की सेवा शुरू की गई। इस अवसर पर कर्मतम सिंह, सुभाष गुप्ता, ज्ञान गुप्ता, रवि, ज्ञानेंद्र, प्रवीण, अशरफ, अमीर, लवकुश आदि उपस्थित रहे।