बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिये आगे आयें-सौरभ कान्त पति तिवारी

सोनभद्र। युवा सामाजिक संगठन युवा भारत एंव उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के द्वारा सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द गांव में पशु पक्षियों के लिए भोजन व पानी का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि आज के भागदौड़ के जीवन मे हम अपनी ही जरूरतों की जद्दोजहद में परेशान है। उन्होंने कहा कि हमे थोड़ा समय बेजुबान पशु पक्षियों के लिये भी निकालना चाहिये,मार्च-अप्रैल में मई जून जैसी गर्मी से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है ऐसे मे बेजुबान पशु पक्षी भोजन और पानी की तलाश में दम तोड़ दे रहे है। तिवारी ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने अपने मन की बात में बेजुबान पशु पक्षियों की मदद को आगे आने की बात कही थी। इससे हमारे युवा साथी और हमारी टीम बहुत प्रभावित हुई और हम हर वर्ष गर्मी के मौसम में यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाते है।युवक मंगल दल के संरक्षक चंद्रकांत एंव सदर ब्लॉक के सह-प्रभारी रमेश यादव ने कहा कि हम इस पुण्य के काम मे भागीदार बनकर खुद को गौरवशाली महसूस कर रहे है और अपने संगठन के मुखिया सौरभ कान्त पति तिवारी से लगातार प्रेरित हो रहे है।उनके द्वारा लगातार किये जा रहे रचनात्मक एंव मानवतापूर्ण कार्य से हम सब युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वो भी इन बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिये आगे आयें और उनके लिए भोजन व पानी का इंतजाम करें।वहीं संगठन के अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि हमारा यह अभियान जारी रहेगा और नगर-नगर,गांव-गांव तक पहुंचकर हम दाने व पानी का प्रबंध करेंगे।उक्त अवसर पर नीरज तिवारी,अनिमेष तिवारी,बालेश्वर यादव,विजय पासवान,सजीवन भारती, रामधनी आदि लोग उपस्थित रहे।